आरबीआई ने कहा - बिहार में पूरी तरह जायज़ है एक रूपए का छोटा सिक्का
- Legal Angles Patna
- Oct 4, 2021
- 1 min read
विधि संवादाता
बिहार में आमतौर पर कोई भी एक रूपए का छोटा सिक्का नहीं लेता। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार के लोगों के बीच एक भ्रम फैलाया गया है कि एक रूपए का छोटा सिक्का वास्तव में कानूनी तौर पर वैध नहीं है।

एमिटी लॉ यूनिवर्सिटी, पटना की छात्रा सपना कुमारी के द्वारा दायर किए गए आरटीआई आवेदन का जवाब देते हुए आरबीआई ने कहा है कि बिहार राज्य में और पूरे देश भर में कहीं भी एक रूपए का छोटा सिक्का पूरी तरह से जायज़ है। राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों में यह अफवाह है कि एक रूपए का छोटा सिक्का जायज़ नहीं है जिस कारण आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में आरबीआई से आई यह सूचना बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर है।

Comments